बरहट– पूजा अर्चना कर अपने घर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटौना फ्लाईओवर ब्रिज तीखा मोड़ पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडो विशनपुर निवासी चंपा देवी पति मिंटू दास,शोभा देवी पति दिलीप दास, वासुदेव दास पिता बाबूलाल दास एवं खैरा थाना क्षेत्र के निवासी विजय दास पिता सुरेश दास के रूप में हुई है। इसके साथ तीन बच्चों को भी मामूली चोट आई है।
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मलयपुर थानाध्यक्ष को दी गई। सूचना पाकर मौके पर एसआई धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। जहां की घायलों का चल रहा है। घायल शोभा देवी बताई की ऑटो संख्या बीआर 46 पी 28 62 को बुक करके अपने परिवार वालों के साथ पूजा अर्चना करने के लिए गिद्धौर स्थित एक मंदिर गए थे। जहां की पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद ऑटो से वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान कटौना फ्लाईओवर ब्रिज पुल के समीप बाबा ढाबा की ओर से आ रहे एक ब्लैक कलर का कार संख्या डीएल 8 सी बी जी 3518 से साइड लेने के क्रम में टकरा गई। जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं इस घटना के बाद मौके से ऑटो चालक फरार हो गए।
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जप्त कर थाना ले गए। इस संबंध में मलयपुर प्रभारी थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताई की सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची थी। घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जप्त कर ली गई है। पीड़ितों के द्वारा अगर लिखित आवेदन दी जाती है तो न्यायउचित कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट