Jamui– बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुगुलडीह गांव में शनिवार की बीती रात करंट के चपेट में आने से एक ठेला दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही गुगुलडीह मालाकार टोला निवासी रंजीत मालाकार पिता किशोर मालाकार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक के दुकान के पास अपरा -तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।जिससे की सड़क के दोनों ओर दो पहिया वाहनों की कतार लग गई।
जिसकी सुचना ग्रामीणों के द्वारा बरहट थानाध्यक्ष को दिया गया। सुचना मिलते ही गश्ती दल मौके पर पहुंचे और आवागमन को चालू कराया तथा दुकानदार को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई लिए गए। जहां के ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों ने जांचों उपरांत दुकानदार को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे ले पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को लाश सौंप दिया गया।
आक्रोशित परिजनों ने एक घंटा किया सड़क को जाम
इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने रविवार की सुबह गुगुलडीह चौक पर मृतक की शव रख तथा बांस बल्ली लगाकर आवागमन को बाधित कर न्याय की मांग करने लगा। इस दौरान तकरीबन 1 घंटे तक रतनपुर -गुगुलडीह मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सुचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय अंचलाधिकारी मंयक अग्रवाल, थानाध्यक्ष कुमार संजीव, एसआइ बिपिन चंद्र पाल्टा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुगुलडीह गांव में काली पुजा के उपलक्ष पर मेला का आयोजन किया गया था। मेला में मृतक के द्वारा सड़क किनारे एक ठेला पर फास्ट फूड का दुकान लगाया गया था। इसी क्रम में एक ट्रक बीच में आ गया और ट्रक से एक विद्युत तार टूट गया, जिसके बाद विद्युत तार टूट कर ठेला पर गिर गया था और इसकी जानकारी दुकानदार को नहीं हो पाई। इसी बीच मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल आए और सड़क किनारे लगे ठेला को हटाने की बात कहने लगे, तभी ठेला जल्दी हटाने के क्रम में करंट की चपेट में आ जाने झुलस गया। वहीं इसकी सूचना पर मृतक के परिजन और स्थानीय पुलिस पहुंचे और उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
6 बच्चों के सर उठा पिता का साया
इस घटना की जानकारी के लोगों को मिलते ही सभी के आंखों में हो गई। मृतक के परिवार वालों की चित्कार से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया। पत्नी की रो- रो कर बुरा हाल था ,वे शव से लिपट दहाड़ मार रो रही थी और अपने भाग्य को कोसते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वहीं गांव की महिलाएं उसे ढांढस बढ़ा रहे थे। किंतु हर कोई की आंखें नम थी। हर कोई मृतक के परिवार बच्चों का अब भरण पोषण कैसे हो इसका चर्चा कर रहा था। जिसने भी यह मंजर को देखा सबकी आंखें नम थी। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित बेटा अभिराज कुमार 5 साल, कार्तिके कुमार साल 2, तथा बेटी करीना कुमारी 14 साल, मुस्कान कुमारी 12 साल,अमृता कुमारी 10 साल,नंदनी कुमारी 8 साल को छोड़ चले गए।
इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया की बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए थे। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।तथा एक ट्रक को जप्त करके थाना लाया गया है।
इस आशय को लेकर अंचलाअधिकारी मंयक अग्रवाल ने बताया इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तथा सड़क जाम कर रहे परिजनों समझा बुझाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया गया। सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मृतक के परिजन को दी जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.