अलीगंज , प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम गांवों में गुरुवार को हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब के जन्मोत्सव की धूम रही। शहर से लेकर गांव तक मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया। जुलूस में शामिल बच्चे, बुढ़े जवान सभी उत्साहित नजर आएं। गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस, इस दौरान ये लोग हुजूर की आमद मरहबा ईद मिलादुन्नबी जिदाबाद ईद मिलादुन्नबी जिदाबाद का नारा लगा कर जुलुश शांति जुलुस निकाला गया एवं लोगो के बीच पूरे बाजार में चॉकलेट टॉफी एमएम बांटते नजर आए।
जुलूस पूरा अलीगंज भ्रमण किया,अलीगंज मेन रोड कादिरया मोहल्ला,अलीगंज ईदगाह मोहल्ला,एवं दरखा गांव से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। इसमें विभिन्न गांव के ओलमा व अवाम काफी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुभकाना दी तथा हजरत मुहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलने की अपील की।जुलूस अलीगंज मदरसा से निकला। जो अलीगंज मुख्य मार्ग होते हुए कादिरिया मस्जिद में रोड होते हुए अलीगंज बीआरसी से वापस अंदर बाजार मदरसा जाकर समाप्त हुआ।
जुलूस मोमम्मदी का सदारत करते हुए हाफिज मोहम्मद मोबीन अहमद एवं ऐनुल हक ने बताया कि इसलाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब आज ही के दिन मक्का में पैदा हुए थे। इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है। वहीं मोहम्मद फखरूदीन, जफर आलम,मोहम्मद, शहिद अंसारी, जाखिर मियां, सहनवाज आलम, फैयाज आलम, जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि पैगम्बर साहेब से हमें सत्य, नैतिकता, त्याग और प्रेम की प्रेरणा मिलती है।
इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर ईद उल मिलाद उल नबी मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने यानी रबी अल अव्वल की 12वी तारीख को 571 हिजरी में पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था। पैगम्बर हजरत और उनके द्वारा दी गई इल्म का यह दिन समर्पित किया जाता है। हमें अपने जीवन में पैगम्बर साहेब के आदर्शों को अपनाना चाहिए। मोहम्मद साहेब ने गिरते हुए को उठाना, रोते हुए को हंसाना, टूटे हुए को जोड़ना और बिछड़े को मिलाने का संदेश दिया था। इस मौके पर चंद्रदीप पुलिस जुलूस के साथ मुस्तैद दिखी मौके पर अलीगंज से मोहम्मद सद्दाम, मो आदिल, मुबारक, नेहाल, दिलशाद, राजा, सोनू, वहीं दरखा से मो फैयाज, मुन्ना मिया, जाखिर मिया,राशिद आलम, मो रहमत, मकसूद अंसारी, इस्तेखार, इम्तियाज, सोहेल सहित सैकड़ो बच्चे बूढ़े,नवजवान जुलूस में सामिल थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट