जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान लिपिक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए कुछ पदाधिकारी बाहर से आए हुए थे। निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक साकेत बिहारी कही नही दिखे, जिसके बाद उनके आवास पर लोग पहुंचे। जहां दरवाजा बंद पाया गया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर जब दरवाजा नही खुला तो लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जहां प्रधान लिपिक शराब के नशे में धूत होकर निरीक्षण करने आए पदाधिकारी के सामने ही हंगामा करना शुरू कर दिया।
प्रधान लिपिक के अस्पताल में शराब पीकर हंगामा मचाने की खबर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजिमा निशान को दी गई। जिसकी सूचना उन्होंने गिद्धौर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर प्रधान लिपिक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाया जिसमें प्रधान लिपिक का शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रधान लिपिक के खिलाफ अस्पताल में शराब पीकर हंगामा मचाने को लेकर गिद्धौर पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया गया। पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।
गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है। अजीमा निशांत प्रभारी दिग्विजय सिंह स्वास्थ्य केंद्र ने बताया की उनके द्वारा कार्यलय का काम बाधित किया गया है। कुछ देर के लिए उन्होंने कार्यालय बंद रखा था। जिसके कारण दरवाजा तोड़ना पड़ा। इस मामले में शिकायत की गई थी। बता दे कि पूर्व में भी वह मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।
Jamui Today News Desk