बरहट, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने अपने दल बल के साथ शराब माफिया के विरुद्ध जांच अभियान चलाया। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के बरहट व तमकुलिया के जंगलों में खोजी कुत्ते के सहारे जमीन के नीचे दबा प्लास्टिक के गैलन में तकरीबन 200 किलो फुला जावामहुआ पाया बरामद किया। जिसे जवानों ने जंगल में ही नष्ट कर दिया। हलांकि इस दौरान शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगे।
सूत्रों की मानें तो बरहट के जंगली क्षेत्रों से अवैध देशी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है। यहां से शराब तैयार होकर बड़े पैमाने पर बरहट सहित अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाता है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा बराबर इन जंगलों में सर्च अभियान चलाकर इन जंगलों से शराब भट्टी व फुला जावामहुआ को नष्ट किया जा रहा है । इस दौरान पुलिस द्वारा कई शराब तस्कर पकड़े भी गए। बावजूद आज तक इन जंगली क्षेत्रों से अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हो पाया है। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद कहते हैं कि थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में जांच अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में तकरीबन 200 किलो फुलाजावा महुआ को नष्ट किया। उन्होंने कहा की थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी सूरत में शराब के धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा। धंधे में सम्मिलित पाए जाने वाले लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट