चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरीडीह गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक को कुचलते हुए पलट गई। मौके पर ही दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह देवघर के तरफ से आ रही ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर CG15 AC 3211 ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर JH10AH 6337 को जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक की मौत हो गई। वही ट्रक पलटने के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना चंद्रमंडी थाना को दिया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक युवकों की शिनाख्त में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दो की मौत
