शराब तस्करी के लिए कार के सीट के नीचे बना था तहखाना
जमुई, उत्पाद विभाग ने शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी चेक पोस्ट पर विदेशी शराब से भरी एक कर को जप्त किया है। इसके साथ ही मौके से चालक और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान झारखंड के पलामू जिला निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है, वही कार में सवार पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के पवन कुमार के रूप में हुई है। शराब तस्करों द्वारा विदेशी शराब को झारखंड से तस्करी कर पटना जिला के बाढ़ ले जाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड की तरफ से आ रही एक कार को रुकवाया, जब कार की गहनता से तलाशी ली गई , तो कार के अंदर बने तहखाना से 290 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। बरामद शराब की मात्रा 217.5 लीटर बताई जा रही है। उत्पाद विभाग ने कार को जप्त कर दोनों गिरफ्तार आरोपी को बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
कुमार नेहरु की रिपोर्ट