Jamui, आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड चल रहा है, आजकल क्या बच्चे क्या युवा, क्या बुजुर्ग सभी लोग सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होना चाह रहे है। आजकल लोगों में रिल बनाने का जुनून इस कदर हावी है की लोग रील बनने के चक्कर में अपने परिवार तक से दूरी बना लेते हैं। ऐसा ही एक मामला जमुई से सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर रील बनाने से मना किया तो पत्नी अपनी बच्चों को लेकर घर छोड़कर फरार हो गई। पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद पति अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है।
मामला जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र का है। गरही थाना क्षेत्र के मौनीजोर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने वर्ष 17 में जमुई थाना क्षेत्र के महिसौरी इलाके की रहने वाली तमन्ना परवीन से हिंदू रीति रिवाज से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद तमन्ना परवीन अपना धर्म परिवर्तन कर सीमा देवी बनाकर अपने पति जितेंद्र कुमार के साथ उसके घर पर रह रही थी। शादी के बाद दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। इस दौरान दोनों को एक लड़की भी हुई। बीते 1 साल पहले जितेंद्र कुमार अपने घर और अपनी पत्नी को घर पर छोड़कर नौकरी करने बेंगलुरु चला गया । इस दौरान घर पर रह रही उसकी पत्नी सीमा देवी पर सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होने का शौक चढ़ गया। जब जितेंद्र कुमार को अपनी पत्नी के रील बनाने की जानकारी हुई, तो वह अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर रील बनाने से मना करने लगा।
रील बनाने की बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच फोन पर नोक झोक होना शुरू हो गया। इसी बीच जितेंद्र की पत्नी सीमा देवी अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ बीते सोमवार को मंदिर में पूजा करने की बात कह कर घर से मंदिर के लिए निकली, लेकिन वह मंदिर से पूजा कर वापस अभी तक घर वापस नहीं लौटी है। जिसको लेकर जितेंद्र की मां द्वारा घर गरही थाना में आवेदन देकर सीमा कुमारी को ढूंढने की गुहार लगाई है। वही पत्नी के घर वापस नहीं लौटने की सूचना मिलने पर जितेंद्र कुमार भी बेंगलुरु से वापस घर आकर अपनी पत्नी और बच्चे को दर दर तलाश रहा है। जितेंद्र कुमार ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाते हुए अपनी पत्नी के भाई पर अपहरण कर पत्नी सीमा देवी और बच्चे को छुपाने का आरोप लगाया है।
Jamui Today News Desk