चकाई (Jamui), पूर्व विधान पार्षद और जदयू के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद ने चकाई सर्किट हाउस में मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि जनता के बीच सही बात रखना मेरा दायित्व है। कोई अगर जनता को बरगलाने का काम करेगा तो उसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व का एक वीडीओ देखकर मुझे हसी आती है। जो सड़क सदियों से बना है। उस सड़क को अनुरक्षन नीति के तहत हर 5 साल में मरम्मत किया जाता है । यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश है जो कैबिनेट में भी पारित है। फिर भी कुछ लोग उसी सड़क को उद्घाटन और शिलान्यास का खेल खेल कर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि सभी पंचायतों में हाई स्कूल की स्थापना का निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है। फिर भी कुछ लोग इसका श्रेय खुद ले रहे हैं। इतने समय लंबे समय तक सदियों से चकाई पर सत्ता शासन चलाने वाले लोग आज भी विकास करने की बात कह रहे हैं । उन्हें जवाब देना चाहिए कि आज तक उन्होंने विकास क्यों नहीं किया । जो आज उन्हें विकास करने की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कई फोन नंबर जारी करते हुए कहा कि, इन फोन नंबरों से संवेदक, कार्यपालक अभियंता को फोन कर टेंडर नहीं गिराने की धमकी दी जा रही है। तथा इन्हीं नंबरों से बालू घाट के संवेदक को फोन कर राशि की वसूली की जा रही है। वरीय पदाधिकारियों को इन नंबरों की जांच कर पूरे मामले का खुलासा करना चाहिए। चकाई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और 40 पुल को तत्कालीन विधायक सावित्री देवी एवं उनके द्वारा प्रमंडलीय बैठक में सीएम के समक्ष उठाने पर सभी कार्य की स्वीकृति मिली थी। फिर भी कुछ लोग इसका झूठा श्रेय ले रहे है। वैसे लोगों को अपने फंड से क्या-क्या कार्य किए है उसको जनता के सामने रखना चाहिए। पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि संवेदक की जगह अगर बिचोलिया काम करेगा तो वह उसका विरोध अवश्य करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनके पास बड़ा बड़ा सबूत है। सही समय पर जनता के सामने रखेंगे।
Jamui Today News desk