14 जनवरी को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में जिलाधिकारी दिव्यांगों को सहायता उपकरण का वितरण की करेंगे शुरुआत, उसके बाद सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर दिव्यांगों के बीच सहायता उपकरण का किया जाएगा वितरण
जमुई, जिलेभर के चिन्ह दिव्यांगों को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के पहल पर निशुल्क सहायता उपकरण का वितरण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में जमुई, बरहट, खैरा प्रखंड के दिव्यांगों को निशुल्क सहायता उपकरण का वितरण कर करेंगे। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि एडिप योजना के तहत दिव्यांग जनों को निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण, सहायक उपकरण के वितरण हेतु माह जून 2022 में पंजीकरण सह चिंहांकन शिविर का आयोजन किया गया था। जिले भर के जून 2022 माह में पंजीकृत 1344 पंजीकृत लाभार्थी दिव्यांग जनों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से निशुल्क सहायता उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने आगे बताया गया कि जिले के प्रखंड जमुई, बरहट एवं खैरा का दिनांक 14 जनवरी 2023, कुल 237 दिव्यांगजन लाभार्थियों को श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम जमुई में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराया जाएगा। प्रखंड लक्ष्मीपुर का दिनांक 16 जनवरी 2023 को कुल 358 दिव्यांगजन लाभार्थियों को प्रखंड कार्यालय लक्ष्मीपुर में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराया जाएगा। प्रखंड झाझा सोनो एवं गिद्धौर का दिनांक 18 जनवरी 2023 को कुल 318 दिव्यांगजन लाभार्थियों का प्रखंड कार्यालय झाझा में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराया जाएगा। प्रखंड चकाई का दिनांक 20 जनवरी 2023 को कुल 224 दिव्यांगजन लाभार्थियों को प्रखंड कार्यालय चकाई में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराया जाएगा। उसी तरह दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रखंड सिकंदरा एवं इस्लामनगर अलीगंज के कुल 207 दिव्यांगजन लाभार्थी को प्रखंड कार्यालय सिकंदरा में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन लाभार्थियों के द्वारा जिस प्रखंड में अपना पंजीकरण कराया था उसी प्रखंड अंतर्गत आयोजित शिविर में उपस्थित होकर आवंटित उपकरण को प्राप्त करेंगे। उस दौरान लाभार्थियों को प्राप्ति रसीद एवं परिचय पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा जो उन्हें पंजीकरण के समय दिया गया था।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क