झाझा, सीआरपीएफ सी 215 बटालियन द्वारा छापेमारी करते हुए अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालक को हथियारों और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजकुमार शर्मा उर्फ गन्नु शर्मा के रूप मे हुई है. झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरगाहा गांव में उसके घर से दो देशी कटटा,13 जिंदा कारतूस,5 बेरल पाईप,1 ड्रेगन, 1भुजाली, एक मोबाईल बरामद हुआ है. सीआरपीएफ सी 215 बटालियन को गुप्त सूचना मिली थी कि झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त सर्किल नंबर एक पैरगाहा मे एक घर मे अवैध हथियार बनाने का मिनी गन फैक्ट्री है. मिनी गन फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने के बाद उसे सप्लाई किया जाता है. सूचना मिलते ही सीआरपीएफ सीनियर कमांडेेट योगेंद्र सिंह मौर्य के दिशानिर्देश पर असिस्टेंट कमांडेेट अमर राज सीआरपीएफ जवान एवं लोकल पुलिस को लेकर बुधवार को सुबह दस बजे के आसपास पैरगाहा मे बताये गये स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान अवैध हथियार बनाने वाले मिनी गन फैक्ट्री के संचालक राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से छापेमारी टीम ने दो देशी कटटा,13 जिंदा कारतूस,5 बेरल पाईप, 1ड्रेगन,1भुजाली, एक मोबाईल बरामद किया है.
जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमांडेेट ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति घर मे लकड़ी बनाने वाले सामग्री से अवैध हथियार बनाता था. गिरफ्तार राजकुमार शर्मा से पूछे जाने पर वह अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और बताया कि हथियार को लोकल क्षेत्र मे सप्लाई करता था और बुधवार को भी पैरगाहा मोड़ के पास एक व्यक्ति को निर्मित हथियार,कारतूस देने वाला था. गिरफ्तार राजकुमार शर्मा 2015 मे दो बार हथियार तस्करी के मामले मे भी जेल जा चुका है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट