जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले में लगातार बालू माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध बालू के भंडारण और परिवहन में लगे गाड़ियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ बालू माफियाओं पर लगातार प्राथमिकी भी दर्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में बीती देर रात्रि जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से अवैध बालू के कारोबार पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया।
छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज एवं पुलिस बल के जवानों द्वारा सदर थाना क्षेत्र के मंझवे इलाके से अवैध बालू लदे छ ट्रकों को जप्त किया गया है। सभी अवैध बालू से भरे ट्रकों को जप्त करते हुए अग्रसर कार्रवाई के लिए जमुई सदर थाना को सौंप दिया गया है। आपको बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों मंझवे इलाके के
छट्ठू धनमा में भारी मात्रा में अवैध बालू के स्टॉक को जब्त किया था। इस मामले में सदर थाने में कल 21 नामजद अवैध बालू कारोबारियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट