जमुई, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर लगातार जिले में अवैध बालू भंडारण, अवैध परिवहन एवं बालू के कालाबाजारी से जुड़े कारोबारियों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चंद्रदीप थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 500 टेलर अवैध बालू के भंडारण को जप्त किया है।
जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि प्रताप सिंह अंचल निरीक्षक सिकंदरा के नेतृत्व में चंद्रदीप थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, खान निरीक्षक गौरांग कृष्णा, पुलिस बल के साथ अवैध बालू के भंडारण एवं कलाबाजारी की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें 500 टेलर अवैध बालू के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कारू सिंह उर्फ मुकेश सिंह, रंजन सिंह निवासी दोनो ताजपुर, जितेंद्र कुमार निवासी अलीगंज इस्लामनगर एवं सद्दाम निवासी चंद्रदीप को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट