अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं आदर्श ग्राम पंचायत) से संबंधित अवलोकन एवं प्रशिक्षण हेतु जमुई जिले को नामित किया गया है: जिलाधिकारी
जमुई, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह मिशन निदेशक बिहार पटना के निर्देशानुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में’खुले में शौच से मुक्ति’ का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा संपूर्ण स्वच्छ बनाया जाना लक्षित किया गया है। विभागीय निर्देश के आलोक में आज दिनांक 27 मार्च 2023 को जमुई जिले के समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में 4 जिलों बांका, शेखपुरा, लखीसराय एवं नवादा के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, जिला समन्वयक (स्वच्छता) एवं प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) का इमर्शन कम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में जमुई जिले में बेहतर तरीके से कार्य संपादित कराया जा रहा है। जिसके आलोक में राज्य स्तर पर जमुई जिले में किए जा रहे कार्यों के विभिन्न आयामों (गोबर धन इकाई, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं आदर्श ग्राम पंचायत) से संबंधित अवलोकन एवं प्रशिक्षण हेतु जमुई जिले को नामित किया गया है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि आज जमुई जिले में गोबरधन, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत में एक ही जगह पर संचालित है। जिसे एक मॉडल के रूप में स्थापित किया गया है। ओरियंटेशन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत चारों जिलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक स्वच्छता के द्वारा लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत में किए गए कार्यों को देखा और उसकी कार्यप्रणाली को समझा। मौके पर उपस्थित विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी के द्वारा सभी पदाधिकारियों/प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी को जमुई जिले में किए गए कार्यों से काफी कुछ सीखने और समझने का मौका मिला है जिसको आप अपने प्रखंड एवं पंचायत में मनोयोग से कर पाएंगे।
जिलाधिकारी के साथ 4 जिले से आए बीडीओ ने किया हरला पंचायत का भ्रमण
हरला पंचायत भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का भ्रमण किया गया एवं नाडेप से तैयार किए गए जैविक खाद का 22 किलोग्राम के पैकेट की बिक्री हेतु बिक्री केंद्र का भी भ्रमण किया गया। विभिन्न जिला से आए हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला स्वच्छता समन्वयक एवं प्रखंड स्वच्छता समन्वयक के द्वारा हरला पंचायत में किए जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा गया एवं सीखा गया ताकि वह अपने संबंधित प्रखंड एवं जिलों में इस अनुरूप कार्य कर सकें।
निदेशक डीआरडीए ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों/पदाधिकारियों के द्वारा जमुई प्रखंड के इंद्पे पंचायत में किए गए/किए जा रहे कार्यों को देखा जाएगा ताकि अन्य जिलों में भी इस प्रकार के कार्य किए जा सके।
मौके पर उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, निदेशक डीआरडीए जमुई स्वतंत्र कुमार सुमन, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक स्वच्छता, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता सहित जमुई जिले के सभी स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क