जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जातिगत जनगणना के दूसरे चरण के क्रियान्वयन के लिए जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के अधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को वरीय पदाधिकारियों द्वारा जातिगत जनगणना की एक-एक बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जनगणना के दूसरे चरण की गणना की शुरुआत जिले में आगामी 15 अप्रैल से तीव्र गति से शुरुआत होनी है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा जाति जनगणना कराए जाने संबंधी राज्य सरकार के आदेश के आलोक में जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण की गणना के मुख्य बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया और जनगणना के लिए आवश्यक तैयारी पूरी करने का दिशा निर्देश दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में जातिगत जनगणना के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है और अब जिला प्रशासन द्वारा दूसरे चरण की तैयारी प्रारंभ किया जा रहा है। जिले एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जातिगत जनगणना के प्रपत्र के एक-एक कॉलम की जानकारी दी जा रही है ताकि जिले में पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से जातिगत जनगणना संपन्न हो सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा, उप समाहर्ता भारती राज, रवि कुमार गौतम, एवं जिले के पदाधिकारियों समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों मौजूद रहे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट