देखिए जमुई टुडे की एक्सक्लूसिव वीडियो खबर
बरहट – अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर मरीजों से 1 रुपए की जगह 5 रुपए वसूली की जाने को लेकर जमुई टुडे ने शुक्रवार और शनिवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। वहीं प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप ने लेटर जारी कर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। सिविल सर्जन के द्वारा जारी लेटर पत्रांक संख्या 394 के तहत उन्होंने तीन दिनों के अंदर मामले की जांच पड़ताल कर दोषी स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पदाधिकारीयों से रिपोर्ट मांगा है।
बताते चलें की बीते दिन शुक्रवार को एक गण्यमान्य व्यक्ति अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में इलाज करने गए थे। इसी दौरान आयुष चिकित्सक विनोद कुमार शर्मा के मौजूदगी में डाटा ऑपरेटर शैलेंद्र कुमार के द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 1 रुपए और 2 रुपए का सिक्का बाजार तथा बैंक में नहीं चलने की बहाना बना कर रजिस्ट्रेशन का निर्धारित शुल्क 1 रुपए की जगह 5 रुपए की मांग की गई थी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने अमर्यादित भाषा की टिप्पणी भी किया था। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर अवैध वसूली तथा मनमानी को लेकर जमुई टुडे ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था। इसके बाद जिला अधिकारी एवं सिविल सर्जन में खबर को संज्ञान में लेते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है।
अब देखना दिलचस्प होगी कि सुशासन की सरकार में मरीज़ों की दोहन कर अवैध कमाई करने वाले इन स्वास्थ्य कर्मियों पर क्या कार्रवाई होती है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट