जमुई, समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जमुई जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी अंचलों के अंचल अधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षो के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मोहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु कई निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा विगत वर्षों के सभी घटनाओं की समीक्षा करते हुए जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित स्थलों पर जाकर वहां के लोगों से स्पष्ट संवाद करें कि शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनायें। जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों को डीजे संचालन के पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई को निर्देशित किया कि यदि किसी भी अंचल या थाना क्षेत्र में डीजे बजाते हुए कोई पकड़ा जाता है तो तत्काल डीजे संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें। जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी जमुई एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई को प्रभावकारी फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि फ्लैग मार्च के दौरान माइकिंग कराते हुए लोगों को सचेत किया जाए कि प्रशासन एवं पुलिस उपद्रवियों या हुड़दंग करने वाले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और गैर कानूनी गतिविधि करते हुए पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने मोहर्रम में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों (पदाधिकारी सहित) को निर्देशित किया कि वे ससमय अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा अनुपस्थिति की स्थिति में कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी के द्वारा मोहर्रम के अवसर पर प्रतिनिधि दंडाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के अनुसार उनकी उपस्थिति की समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी जमुई एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई को करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक डा० शौर्य सुमन के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित थाना क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें एवं उपद्रव फैलाने वाले या फैलाने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतत् निगरानी रखें एवं अवांछनीय पोस्ट करने वाले पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा०शौर्य सुमन , उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी , अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, पुलिस उपाधीक्षक झाझा सहित सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क