सिकंदरा(jamui ), रविवार को सिकंदरा पुलिस ने लूटी गई बाइक,राशि व मोबाईल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिकंदरा थाने मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा.राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 अगस्त को थानाक्षेत्र के सिकंदरा नवादा मुख्यमार्ग पर रामपुर गांव के समीप दो पल्सर बाइक पर सवार चार की संख्या मे अपराधियों ने हथियार के बल पर नवादा जिले केकौआकोल थानांतर्गत पाली गांव निवासी निशांत गौरव पिता दामोदर प्रसाद के अपाचे बाइक जिसका नंबर बीआर-27क्यू 7067 को छीन लिया। अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए युवक से छः हजार नगदी व मोबाइल को भी छीन लिया।बताया कि घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना पीड़ित युवक ने सिकंदरा पुलिस को दी।
जिसके बाद घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार,थानाध्यक्ष विजय कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार के अलावा महिला सिपाही अमृता कुमारी,सुमन कुमारी,सिपाही मु.शाहबाज,संतोष कुमार सिंह एवं चौकीदार कुमोद रंजन सिंह व तकनीकि शाखा जमुई शामिल है ।बताया कि इस कांड का उद्भेदन करना चुनौतीपूर्ण व कठिन कार्य था। बहरहाल टीम गहन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए तकनीकि शाखा के सहयोग से लूटी गई बाइक व दो हजार की राशि एवं लूट में प्रयुक्त दो पल्सर बाइक को बरामद करने के साथ दो अपराधी युवक सुमित कुमार पिता अवध किशोर शर्मा एवं प्रेम कुमार पिता सतीश प्रसाद दोनों ग्राम जमालपुर बिगहा थाना शेखपुरा, जिला शेखपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए दोनों अपराधी युवक के निशानदेही पर अन्य शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस लगातार छापामारी में जुटी है। एसडीपीओ ने कहा कि टीम में सम्मिलित सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
सिकंदरा से प्रवीण दुबे की रिपोर्ट