Jamui, दिनांक 15 दिसंबर 2023 को कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेलो इंडिया स्माल सेंटर बालक एवं बालिका फुटबॉल का विधिवत उद्घाटन श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम जमुई में जिला खेल पदाधिकारी जमुई एवं जिला फुटबाल संघ के सचिव वासुदेव प्रसाद केसरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि संबंधित केंद्र में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण सुबह एवं शाम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्राधिकृत प्रशिक्षक संतोष कुमार के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम कुमार शारीरिक शिक्षा एवं मृत्युंजय कुमार शारीरिक शिक्षक सहित जिला खेल कार्यालय के सभी कर्मी एवं सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेलो इंडिया फुटबॉल मैच का उद्घाटन
