मिठाई दुकान के साथ-साथ कई दुकानों पर हुई कार्रवाई
जमुई, जिले के आम जनता को जागरूक करने एवं नकली मिठाई बेचने वाले दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए डीएम राकेश कुमार ने फूड इंस्पेक्टर को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी करने का कल निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं नकली मिठाई बेचने वाले दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए खाद्य संरक्षा अधिकारी जमुई को शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मिठाई दुकान सहित अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानों में औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य संरक्षा अधिकारी के द्वारा मेसर्स मां भवानी बोधवन तालाब, नवरंग स्वीट्स बोधवन तालाब, शीतल छाया महिसौडी चौक, बसंत बहार स्टेशन रोड जमुई, गोकुल स्वीट्स कचहरी चौक, माखन भोग रेस्टोरेंट महाराजगंज में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की जांच की गई एवं संबंधित दुकानों को निर्देश दिया गया कि सभी खाद्य पदार्थ पर यूज बाय डेट निश्चित रूप से अंकित करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को नोटिस निर्गत किया गया।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि गोकुल स्वीट्स, नवरंग स्वीट्स, मैसेज कन्हैया मिष्ठान भंडार, रसराज स्वीट्स महिसौडी, सुनील बसंत बिहार, विक्की ज्वेलर्स, शंकर तिलकुट मिष्ठान, बरनवाल सीमेंट, शंभू स्टोर, मोदी गोल्ड ज्वेलर्स बोधवन तालाब, मां भगवती ज्वेलर्स एवं सिद्धिविनायक ज्वेलर्स को नोटिस निर्गत किया गया है। उन्होंने नकली और मिलावटी सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिले में इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी। नकली मिठाई बेचने वाले तथा गैर लाइसेंसी दुकानदारों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कुमार नेहरु की रिपोर्ट