जमुई टुडे खबर का दिखा असर, भरारी गांव में प्रशासन ने लगाया शिविर
बरहट, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चोरमारा से सटे भरारी गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ,अंचला अधिकारी रणधीर प्रसाद, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं पंचायत के मुखिया सहित कई प्रखंड कर्मी एक साथ भरारी गांव पहुंचे तथा गांव का दौरा कर सीआरपीएफ कैंप स्थित शिविर लगाकर लोगों की समस्या से रूबरू हुए। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि शिविर लगाकर गांव के लोगों की समस्या को जाना। गांव में मूल भूत सुविधाओं का अभाव पाया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि गांव के कई लोगों को इंदिरा आवास आवंटित किया गया था। लेकिन लाभार्थियों को जमीन नही रहने के कारण आवास नही बना पाया है। पानी की समस्या दूर करने के लिए जल्द से चापाकल बोरिंग कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं शिविर में दर्जनों ग्रामीणों को जॉब कार्ड बनाया गया एवं कई लोगों को इंदिरा आवास की सूची में नाम जोड़ा गया। बच्चों के शुरुआती शिक्षा के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र एवं अन्य सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी को मामले की अवगत कराया जाएगा। अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद ने बताया कि वैसे लोग जिन्हें जमीन नहीं है उसे बासगीत पर्चा काट कर दिया जाएगा ताकि इंदिरा आवास बना सके। आपको बताते चलें कि प्रखंड अंतर्गत के अति नक्सल प्रभावित गांव भरारी के लोगों की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने को लेकर के जमुई टुडे ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट