चार नामित बालू माफिया समेत, कई अज्ञात अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जमुई,जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए खनन अधिकारी और पुलिस कर्मियों को अवैध बालू खनन, उसकी ढुलाई और भंडारण को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धड़-पकड़ तेज करने और निरंतर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बालू माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए रात्रि में भ्रमण कर अवैध बालू के भंडारण, परिवहन, उत्खनन की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जमुई सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी संकुरहा गांव एवं इसके आसपास के नदी घाटों से अवैध उत्खनन एवं भंडारण पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के लिए खनन विभाग और पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के क्रम में जमुई खड़गौर मार्ग के कुंदरी संकुरहा स्थित गैरमजरूआ भूमि पर अवैध बालू का भंडारण पाया गया। पदाधिकारियों द्वारा चौकीदार से पूछताछ के दौरान पता चला अवैध बालू का भंडारण सूरज सिंह पिता शैलेंद्र सिंह, बबलू सिंह पिता अखिलेश्वर सिंह, विनय सिंह पिता अधिक सिंह, नीरज कुमार सिंह पिता पवन सिंह एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया है। उक्त सभी आरोपी संकुरहा गांव के रहने वाले हैं। खनन विभाग ने जब अवैध बालू के भंडारण का आकलन किया तो वहां करीब 4500 घन फीट अवैध बालू का भंडारण पाया गया। उक्त अवैध बालू के भंडारण को जप्त कर सतायन उच्च विद्यालय के परिसर में सुरक्षित रखा गया है। जिला खनन विभाग ने सभी उक्त नामित बालू माफियाओं एवं अज्ञात अवैध खननकर्ता एवं परिवहनकर्ता के ऊपर जमुई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
जमुई जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी और पुलिस कर्मियों को अवैध बालू खनन, उसकी ढुलाई और भंडारण को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धड़-पकड़ तेज करने और निरंतर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जगह चिह्नित कर अवैध खनन स्थल से वाहनों एवं उपकरणों को जब्त कर लेने और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ निरंतर जिले में अभियान चलाया जाएगा।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट