जमुई, अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन के उपलक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा केकेएम कॉलेज में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने के०के०एम० कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रमा सिंह को कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को बढ़ावा देने हेतु उपकरण युक्त सुसज्जित स्मार्ट क्लास निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया एवं जिलाधिकारी के द्वारा इस क्षेत्र में हर संभव मदद करने का भी भरोसा व्यक्त किया गया।
के०के०एम० कॉलेज के प्रतिनिधि प्रो० रणविजय कुमार के द्वारा बताया गया कि मुंगेर विश्वविद्यालय का यह एथलेटिक्स प्रतियोगिता विगत 12 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होकर आज दिनांक 15 दिसंबर 2012 को तीसरे दिन समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रमुख 9 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों के द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया था जिसमें आर डी एंड डी जे महाविद्यालय मुंगेर, जेआरएस कॉलेज जमालपुर, कोशी कॉलेज खगड़िया, आर एस कॉलेज तारापुर, जमालपुर कॉलेज जमालपुर एवं स्थानीय के०के०एम० कॉलेज शामिल हुए। उन्होंने बताया कि लंबी कूद पुरुष वर्ग में रोशन कुमार के केम कॉलेज, लंबी कूद महिला वर्ग में सपना कुमारी जेआरएस कॉलेज, शॉट पुट पुरुष वर्ग में मनीष कुमार केकेएम कॉलेज, शॉट पुट महिला वर्ग में विद्या भारती केकेएम कॉलेज, ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में रोशन कुमार, ऊंची कूद पुरुष वर्ग में मोहम्मद मनोवर आलम जे आर एस कॉलेज, ऊंची कूद महिला वर्ग में सपना कुमारी जी आर एस कॉलेज, जैवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में मनीष कुमार केकेएम कॉलेज सहित ओवरऑल में केकेएम कॉलेज महाविद्यालय विजेता रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के सभी विजेता, उपविजेता सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ी, कॉलेज के प्राध्यापकों सहित महाविद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क