Jamui– एक और सरकार जहां शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगे है, तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा के मंदिर से दबंग का नित्य दिन गुंडागर्दी का तस्वीर सामने आ रही है। बीते दिन मंगलवार को जहां चकाई प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बतसपुर में कार्यरत शिक्षकों के मारपीट की घटना जहां जिला से लेकर पटना सचिवालय तक हिला कर रख दिया था। मामले को जांच पड़ताल करने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ आ आकर बसतपुर स्कुलों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।
जब अपर मुख्य सचिव जमुई के बसतपुर स्कूल में शिक्षकों से मारपीट की घटना की जांच कर रहे थे। वही दूसरी तरफ एक दबंग युवक दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस- प्रशासन को खुली चुनौती दे डाला। मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुमर मुसहरी टोला से जुड़ा हुआ है। यहां विद्यालय संचालन के वक्त एक दबंग का कहर शिक्षकों पर इस कदर पड़ा की विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया। किस कारण 1 घंटे तक पठन-पाठन का कार्य प्रभावित रहा।
बताया जाता है की विद्यालय संचालन के समय दबंग युवक बबलू कुमार सिंह पिता निर्धन सिंह बिद्यालय परिसर में आ धमके और शिक्षकों के साथ जाति सुचक शब्द व गली गलौज करते हुए मुर्गा और दारु पीने के लिए पैसे की डिमांड कर दिया। वहीं शिक्षकों ने काफी उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया लेकिन दबंग नहीं माने और अंत में डंडे से लेकर शिक्षकों पर हमला करने को उतारो हो गया। वहीं विद्यालय में हो हल्ला होते देख ग्रामीणों की भीड़ स्कूल परिसर में इकट्ठा हो गए । मामला बिगड़ते देख विद्यालय के शिक्षकों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की गाड़ी पहुंची और दबंग युवक को मुख्य से गिरफ्तार कर थाना ले गई। वहीं इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोहर कुमार दास ने बरहट थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से शिकायत की है।
जाने कब और कहां पर हुआ शिक्षकों पर हमला
केस स्टडी 1
शिक्षा के मंदिर से गुंडागर्दी की तस्वीर सबसे पहले बरहट प्रखंड अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय गुगुलडीह यादव टोला से बीते सप्ताह 18 तारीख को निकल कर आया था। यहां उस वक्त घटना को अंजाम दिया गया था, जब लंच के समय में बच्चे भोजन कर रहे थे तभी दबंग प्रवृत्ति के एक गांव के ही लोग स्कुल परिसर में घुस गया था और एक शिक्षक पर बुरी तरह से हमला कर दिया था। जिसमें की सहायक शिक्षक ललन राम बुरी तरह से जख्मी हो गए थे ।वहीं पीड़ित शिक्षक के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत की गई थी।
केस स्टडी 2
दूसरी घटना भारत प्रखंड के नंबर पंचायत अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय बखारी से जुड़ा हुआ है यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार तथा गांव के वार्ड सदस्य का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। जिसमें की विद्यालय संचालन में गड़बड़ी की बात का दोनों में हॉट टॉक बातें हुई थी ।हालांकि मामला बिगड़ते देख स्थानीय ग्रामीणों ने मामला को शांत करा दिया था।
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया की स्कुल परिसर में शराब पीकर को हंगामा करने की सुचना विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंचकर हो हल्ला करते एक युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा आवेदन दी गई है। मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जब बातचीत की गई उन्होंने बताया कि शिक्षकों के साथ एक युवक के द्वारा गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दी गई है। शिक्षकों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार करेगा तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करें।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.