Jamui, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन और सिमुलतल्ला रेलवे स्टेशन का बर्षों बाद कायाकल्प बदल जाएगा। रविवार को जमुई स्टेशन के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जमुई रेलवे स्टेशन का पूर्नविकास के कार्यों का शिलान्यास किया। जीर्णोद्धार का कार्य जमुई रेलवे स्टेशन पर लगभग 23.40 करोड़ से किया जाना है, जबकि सिमुलतला रेलवे स्टेशन के लिए 20 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। ऑनलाइन कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्वनी वैभव सहित कई पदाधिकारी जुड़े थे। शिलान्यास के मौके पर सांसद चिराग पासवान, विधायक श्रेयसी सिंह, मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर बिके दास, मंडल परिचालन प्रबंधक दानापुर अनन्या स्मृति एवं नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के द्वारा देश भक्ति गाना गाकर किया गया।
बड़े स्टेशन की तरह दिखेगा जमुई रेलवे स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना में जमुई रेलवे स्टेशन शामिल होने पर जिलेवासियों में खुशी की लहर है। यही कारण है की शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान पंडाल में लगे एलइडी स्क्रीन पर जैसे ही जमुई रेलवे स्टेशन का नया लुक सामने आया की लोग खुशी के मारे झूम उठे। तस्वीरों में स्टेशन पर मिलने वाली पार्किंग, लिफ्ट और एक्सलेटर,पेयजल, वाईफाई, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले कोच, पैदल यात्रा एवं पार्किंग क्षेत्र हरे भरे ग्रीन पेच, आधुनिक आरामदायक वेटिंग हॉल, आधुनिक शौचालय, स्टेशन पर पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरा, शॉपिंग केंद्र, कैफेटेरिया , आकर्षक प्रवेश एवं निकास द्वार तथा प्लेटफॉर्म पर दिव्यांग जनों के लिए बैठने की सुविधा समेत कई अन्य सुविधाओं को बारीकी से दिखाया गया। जिसे देख लोगों ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
भारतीय रेल इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत-पीएम
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशन पूर्नविकास की आधारशिला रखी गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है। लेकिन भारत विकसित लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है । अपने अमृत काल के प्रारंभ में नई ऊर्जा, नई प्रेरणा ,नई संकल्प है। हर अमृता स्टेशन शहर की आधुनिक आकांक्षाओं की और प्राचीन विकास का प्रतीक बनेगा। भारतीय रेल इतिहास के एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। इस योजना का लाभ देश के सभी नागरिकों को मिलेगा। आज देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुक्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है । जिसका लाभ देश को लोगों को मिल रहा है।bउन्होंने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर भारत शान बढी है। उन्होंने देश के लोगों को 15 अगस्त के दिन अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने अपील की है।
मौके पर सांसद चिराग पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि जमुई रेलवे स्टेशन की विकास को लेकर हम लोग लगातार परेशान और प्रयासरत रहे हैं। पिछले 7 से 8 सालों में जितना भी हम लोगों से बन पड़ा उतना विकास करने की प्रयास किया । लेकिन आज हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। जमुई लोकसभा की जमुई और सिमुलतला स्टेशन को पूर्नविकास सौगात मिली है। वहीं विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि जमुई रेलवे स्टेशन को डेवलप करने की आवश्यकता बर्षों से थी। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह प्रोजेक्ट देकर जमुई स्टेशन को बड़ी सौगात दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री प्रति सौजन्यता दिखाई। वहीं कार्यक्रम में सांसद और विधायक ने स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियर संतोष कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर राकेश रंजन, सहायक इंटेलिजेंस ऑफीसर, अवधेश कुमार सिंह, आयोडब्ल्यू ओम प्रकाश कुमार, स्टेशन अधीक्षक रमाशंकर, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दिक्षित ,मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद राय सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट