जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
Jamui , चकाई प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती घुटवे पंचायत के मोतीसिंहडीह गांव में गुरुवार को आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, मनरेगा, सांख्यिकी, राजस्व विभाग, स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य, श्रम संसाधन विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका सहित लगभग सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।
शिविर में बड़ी संख्या में पंचायतवासी उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के समक्ष रखा। वहीं मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनों को सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने एवं स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाइयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है।
Video: जिलाधिकारी के निरीक्षण में खुली आवास सर्वेक्षण की पोल
जन शिकायतों को तत्काल दूर करना ही इस शिविर का एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित हो रही है। लेकिन समुचित जानकारी के अभाव में लोग उन योजनाओं से वंचित हो जाते है। ऐसे में यह शिविर काफी कारगर साबित हो रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल पर आकर पंचायतवासी सीधे तौर पर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। साथ ही आवेदन के माध्यम से सुझाव एवं शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में सुविधा हो सके।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके। वहीं बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 890 आवेदन आए। जिसमे से तत्काल शिविर में ही 632 मामलों का निष्पादन कर लिया गया।मौके पर जिले तथा प्रखंड के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.