जमुई, जमुई परिवहन विभाग और अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ओवरलोड बालू से लदे ट्रक एवं ट्रैक्टर के साथ मोटरसाइकिल पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जमुई जिले में कई घाटों पर बालू का उत्खनन किया जा रहा है. जिसमें संवेदक से मिलीभगत कर ट्रक और ट्रैक्टर वाले मात्रा से ज्यादा बालू का उठाव कर वाहन में लोड करते हैं. जिसके वजह से सरकार को राजस्व की तगड़ी हानी होती है. पूरे जिले से लगातार मिल रहे ओवरलोड बालू ट्रकों के परिचालन की शिकायत के बाद जिला परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड बालू से लदे वाहनों पर कार्रवाई की गई है.
जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज और अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी के नेतृत्व में जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा ढाबा के निकट अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 2 बालू लदे ट्रक 13 ट्रैक्टर और 16 मोटरसाइकिल पर कार्रवाई करते हुए जप्त किया गया है. बताया जाता है कि बाबा ढाबा के निकट बालू माफियाओं का जमावड़ा लगा रहता है. बालू माफियाओं द्वारा मोटरसाइकिल से ओवरलोड चलने वाले वाहनों को पुलिस से बचाने के लिए पासिंग का काम किया जाता था. जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आज कई वाहनों को जप्त किया गया है.
जमुई के जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि आज ओवरलोड बालू परिचालन में लगे वाहनों पर कार्रवाई की गई है जिसमें ओवरलोड दो ट्रक, 13 ट्रैक्टर के साथ वाहन चेकिंग के दौरान 16 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया. जिला परिवहन विभाग द्वारा इस बड़ी कार्रवाई के बाद ओवरलोड वाहनों समेत बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट