जमुई, शहर के बोधबन तालाब स्थित उत्पाद थाना के समीप से बुधवार को उत्पाद विभाग ने लग्जरी वाहन से 47 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों से एक वाहन समेत 772 बोतल विदेशी शराब, मात्रा 426 लीटर जप्त किया है. उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी वाहन को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान लग्जरी वाहन से 47 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया.जिसमे ब्लेंक वर्ड बिस्की 750 एमएल का कुल 364 बोतल व 375 एमएल का 17 कार्टून से 408 बोतल सहित कुल 426 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिला निवासी ओमशांति कुमार पिता स्व राजेंद्र पंडित चास बोकारो के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है. जो झारखंड से शराब की बड़ी खेप लेकर वारसलीगंज जा रही थी. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग एक्टिव हो गयी और शहर के बोधबन तालाब के समीप स्थित उत्पाद थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां शराब की तस्करी की बड़ी खेप को पकड़ा गया.उत्पाद विभाग गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ कर रही हैं.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट