जमुई, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जमुई जिला को लगातार संपूर्ण बिहार में तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा जारी सूची में जमुई जिले में नियत समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का कुल शत प्रतिशत निस्तारण किया गया है. जिसके वजह से जमुई जिला को सूची में प्रथम स्थान पर रखा गया है. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में पदस्थापित दो लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों (अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई) के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग एवं दिशा निर्देश के पर संसूचित मापदंडों एवं जिलों के कार्य निष्पादन के आधार पर जमुई जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जमुई जिला में आपदा से संबंधित मामले सहित अन्य विभागों से संबंधित मामलों का शत प्रतिशत निष्पादन किया गया है।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि समीक्षा में नियत समय सीमा में निस्पादित मामलों के लिए कुल 30 अंकों में से जमुई जिला को 30 में से 30 अंक प्राप्त हुए हैं.जबकि लोक प्राधिकारों की उपस्थिति के लिए जमुई जिले को कुल 10 अंक में से 9.99 अंक प्राप्त हुए हैं.जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने संबंधित सभी अधिकारियों को लगातार बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन कर आगे भी रैंकिंग को प्रथम स्थान पर बरकरार रखने का निर्देश दिया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट