अमेरिका के मेलबर्न में रह रहे भारीतय मूल निवासी से करोड़ो की ठगी करने वाले राजीव रंजन उर्फ विक्की सिंह और दिग्विजय सरकार देवघर से गिरफ्तार
सिकन्दरा, देवघर पुलिस ने एक बड़ी ठगी के बड़े मामले का खुलासा किया. साइबर थाने की पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी इस साल के बीते पंचायत चुनाव में राजीव रंजन उर्फ विक्की सिंह जमुई जिला के महादेव सिमरिया पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन दर्ज किया था.जिसमें बिक्की सिंह की हार हो गयी थी.इस पंचायत चुनाव में लोगो के अनुसार विक्की सिंह महादेव सिमरिया पंचायत के सबसे अधिक रुपये खर्च करने वाला प्रत्याशी था. विक्की सिंह ने चुनाव के 6 माह पूर्व पूरे पंचायत को बैनर पोस्टर से रंग दिया था. तभी लोगो के मन मे कई सवाल पैदा हो रहा था. आखिर कर सारी सचाई लोगो के सामने आने से लोगो का होश उड़ गए हैं.
ग्लोबल इन्वेस्टर को झांसे में लेकर किया 95 करोड़ की ठगी
अंतर्राष्ट्रीय ठगी के मामले में झारखंड पुलिस ने देवघर के विलियम्स टाउन से जमुई जिला के सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत महादेव सिमरिया निवासी अनिल सिंह के पुत्र राजीव रंजन कुमार उर्फ विक्की कुमार और देवघर निवासी दिग्विजय सरकार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ब्लाग बटालियन के नाम से एक प्राइवेट कंपनी बनाकर ग्लोबल इंवेस्टर को झांसे में लेकर ठगी को अंजाम देते थे. दिग्विजय सरकार इस ठगी का माइंड मास्टर था. उसके साथ मिलकर राजीव रंजन कुमार भी ठगी के काम में संलिप्त था. दिग्विजय सरकार पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.गिरफ्तार आरोपियों के पास से USA डॉलर, 3 लैपटॉप ,विभिन्न बैंकों के 22 ATM, दो क्रेडिट कार्ड, 6 महंगे मोबाइल, पासबुक, चेक बुक बरामद किया गया है. वही देवघर पुलिस के अनुसार अभी तक कुल 95 करोड़ का ठगी कर चुका है.
भारतीय मूल के नागरिक शाजी जान के शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
साइवर डीएसपी सुमित प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले में देवघर के विलियम्स टाउन से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने ब्लाग बटालियन के नाम से एक प्राइवेट कंपनी बनाकर ग्लोबल इंवेस्टर को झांसे लेते थे. यह दोनों ट्रेड एवं क्रिप्टो करेंसी के नाम से प्रोजेक्ट बनाकर इंवेस्टमेंट के लिए इंटरनेट पर लुभावना ऑफर देकर अपलोड कर देते थे. जिसको देखकर इन्वेस्टर इनके झांसे में आ जाते थे. प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करने पर सौ फीसद से अधिक रेट आफ इंटरेस्ट का लुभावना ऑफर दिया जाता था. इसी ऑफर के झांसे में लेकर आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिक शाजी जान से 82 लाख रुपये की ठगी कर लिया.
घटना को लेकर पीड़ित शाजी जान ने देवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को रविवार को ई-मेल किया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तुरंत साइबर सेल बनाकर दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.देवघर पुलिस के अनुसार अभी तक कुल 95 करोड़ का ठगी कर चुका है बिक्की सिंह एवं दिग्विजय सरकार. लेकिन यह लोग सारा पैसा खाने-पीने और घूमने के साथ-साथ एसो आराम में उड़ा दिए.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट