लूटी हुई मोटरसाइकिल का अपराधिक घटनाओं और शराब बेचने में करते थे उपयोग
जमुई पुलिस ने अपराधियों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। संगठित गिरोह अंतरराज्यीय, अंतर जिला स्तर पर मोटरसाइकिल लूट की अपराध की घटना को अंजाम देते थे। गिरोह द्वारा लूटी हुई मोटरसाइकिल को अन्य अपराधियों को बेच देते थे या फिर उस मोटरसाइकिल से अवैध शराब की बिक्री और परिवहन का धंधा किया करते थे।
मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि बीते 4 मई को सिकन्दरा थाना क्षेत्र के अकौनी-पोहे नहर के समीप सिकंदरा थाना क्षेत्र के अचम्मों गांव निवासी रमाकान्त सिंह से चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस पर सिकंदरा थाना में केस दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
छापेमारी दल ने इस कांड में संलिप्त सभी चार अपराधियों सहित लूटी गयी सभी सामान की बरामदगी की गयी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा पूछताछ में अपराधियों के संगठित गिरोह का पता चला। इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कांड के संगठित गिरोह के अन्य छह अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया। जिसमें जमुई जिला के दो अपराधी, नवादा जिला के 7 अपराधी और शेखपुरा जिले के एक अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लूट कांड समेत नवादा जिला के 4 कांड और पटना जिला के एक कांड कुल 6 कांडो का उद्वेदन किया है।
गिरोह का मुख्य सरगना शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के बर्नी गांव निवासी राहुल कुमार पिता सुदामा यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने TVS RADEON मोटरसाईकिल जो सिकन्दरा थाना से लूटी गई थी, के आलावे काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल – आलमगंज थाना पटना, हिरो स्पेलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल – कौआकोल थाना नवादा, ग्लैमर मोटरसाईकिल धमौल थाना नवादा से लूटी गई थी सभी चारों मोटरसाइकिल को बरामद किया है। इसके साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 देसी कट्टा, 6 कारतूस 9 मोबाइल भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
01. दिपुल चौधरी पिता महेश चौधरी, पता पिपरा थाना गोविन्दपुर, जिला नवादा।
02. सुड्डु चौधरी पिता सुरेश चौधरी, पता-भिखनपुर थाना रूपौ जिला नवादा।
03. प्रदीप कुमार पिता रामबालक यादव, पता- ईटारी थाना धमौल जिला नवादा।
04. संदीप कुमार, पिता खेलावन यादव, पता- काजीकटार थाना अकबरपुर जिला नवादा।
05. राहुल कुमार, पिता सुदामा यादव, पता- बर्नी, थाना- कसार, जिला- शेखपुरा ।
06. नितीश कुमार, पिता मिथिलेश दास, पता लिलो सिमरिया थाना पकरीबरांवा जिला नवादा।
07. सोनु कुमार, पिता सुभाष सिंह, पता रजौली थाना रजौली जिला नवादा।
08. प्रवीण कुमार, पिता आनंदी यादव, पता साठ रिसिडीह, थाना सिकन्दरा जिला जमुई।
09. कौशल कुमार, पिता- बद्री यादव, पता- ईटारी, थाना- धमोल, जिला- नवादा ।
10. सन्टु यादव, पिता – उपेन्द्र यादव, पता- रामडीह, थाना-सिकन्दरा, जिला-जमुई।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल में सतीश सुमन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, पु०नि० सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिकन्दरा थाना, पु०नि० सह थानाध्यक्ष विकास कुमार मलयपुर थाना, पु०अ०नि० सह सहायक थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार पाठक सिकन्दरा थाना। परि०पु०अ०नि० पीयुस कुमार, सिकन्दरा थाना, परि० पु०अ०नि० रीमा कुमारी, सिकन्दरा थाना, रिजर्व गार्ड के सिपाही, टाईगर मोबाईल के सिपाही सभी सिकन्दरा थाना एवं तकनीकी शाखा जमुई के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे।
JAMUI TODAY NEWS DESK