जमुई, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर जमुई सदर थाना की पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में एक लग्जरी कार से विदेशी शराब बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए जमुई सदर थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें टीम को भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त करने में कामयाबी मिली है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के दिशा निर्देश पर शराब माफियाओं पर नकेल करने के उद्देश्य से एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहे और गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मांझवे चौक के समीप वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस की टीम को देखकर कार का चालक पुलिस को चकमा देकर लखीसराय रोड की ओर तेज गति से भागने लगा। पुलिस की टीम द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया, पीछा करने के दौरान पुलिस की टीम ने कुछ दूरी पर उक्त गाड़ी को पकड़ लिया। लेकिन पुलिस की टीम के द्वारा पीछा करता हुआ देख, गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की टीम द्वारा जब गाड़ी की जांच की गई तो उस गाड़ी से 316.8 litter विदेशी शराब बरामद हुआ। वहीं पुलिस की टीम ने 60 लीटर देशी शराब एवं एक बाईक के साथ धिरेन्द्र कुमार पिता राजेन्द्र महतो पता-अम्बा थाना, जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया है।

अवैध लॉटरी के खिलाफ भी पुलिस को मिली सफलता
जमुई पुलिस लगातार जिले में अवैध लॉटरी के खिलाफ छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में जमुई पुलिस ने छापेमारी करते हुए जमुई बाजार स्थित महराजंगज चौक से एक अवैघ लॉटरी कारोबारी राजू पंडित उर्फ राजाराम पंडित पिता कृष्णदेव पंडित पाता- शिवनडीह थाना व जिला जमुई को 50 पीस अवैघ लौटरी बेचते हुये पकड़ा है। जमुई पुलिस द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी, पु०अ०नि० विद्यानन्द कुमार, थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट