जमुई जिले के चकाई थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 6 वर्षों से फरार नक्सली सुमा राणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को 24 मार्च 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई थाना कांड संख्या 11/19 के प्राथमिकी अभियुक्त सुमा राणा (पिता भोला राणा, निवासी हसीकोल, थाना चकाई, जिला जमुई) अपने घर के पास देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने ग्राम हसीकोल में सुमा राणा के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी देते हुए राजेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा ने बताया कि चकाई थाना कांड संख्या 11/19 में सुमा राणा और अन्य नक्सली गोलका उर्फ गुलाब अंसारी और उस्मान अंसारी की हत्या के आरोपी हैं। नक्सलियों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर गोलियों से दोनों की हत्या कर दी थी। इस दौरान उस्मान अंसारी को बचाने की कोशिश में उनकी पत्नी सहदीरन खातुन भी गोली लगने से घायल हो गई थीं।घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चा फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। इस कांड में अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.