Jamui – सोशल मीडिया की चमक और रील्स की लत ने अब जमुई रेलवे स्टेशन को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर वायरल होने की होड़ ने युवाओं को इतना जुनूनी बना दिया है कि रेलवे प्लेटफॉर्म अब शूटिंग लोकेशन में तब्दील हो गया है। हर दिन यहां युवक-युवतियों की भीड़ रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाते दिखती है। कोई टिकट काउंटर के पास खड़ा होकर डायलॉग बोल रहा है, तो कोई ट्रेनों के गुजरते ही स्लो-मोशन वॉक कर रहा है। महिलाएं और युवतियां भी स्टाइलिश अंदाज़ में प्लेटफॉर्म पर रैंप वॉक करती दिखाई देती हैं।
युवाओं की ये क्रिएटिविटी और कैमरा प्रेम, रेलवे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। यह न केवल सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है, बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी असुविधा का कारण बन रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि अब तक रेलवे प्रशासन या जीआरपी द्वारा इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
क्या कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष?
इस मामले में जमुई जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश सैनी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर वीडियो शूटिंग की अनुमति नहीं है। ड्यूटी के दौरान हम कई बार युवाओं को रील बनाते हुए पकड़ते हैं और उन्हें फटकार लगाकर हटा देते हैं। अगर उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलेगा, तो हम कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.