बरहट – अमृत भारत योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशन जमुई का कायाकल्प का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा।जमुई रेलवे स्टेशन को स्मार्ट रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगामी 06 अगस्त को रिमोट कंट्रोल के जरिए स्टेशन का कार्यारंभ करेंगे। जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने बताया की जमुई रेलवे स्टेशन को स्मार्ट रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया है। जमुई को स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए 23 करोड़ 40 लाख रूपए आवंटित किया है।जिससे की जमुई स्टेशन ओर विस्तार किया जाएगा।उन्होंने बताया की यात्रियों को आधुनिक सुविधा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पुराने रेलवे स्टेशनों में सुधार करने का निर्णय लिया है।जिसमे जमुई रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।उन्होंने बताया की अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय , शौचालय , सोलर प्लांट , वाटर कूलर , एयर कंडीशनर , वाई फाई , डिजिटल घड़ी आदि सुविधाएं मिलेगी। कार्यारंभ के मौके पर सांसद चिराग पासवान, विधायक श्रेयसी सिंह ,जिलाअधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन सहित रेलवे विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट