फाइल फोटो
जमुई, गुरुवार को बिहार सरकार के गृह विभाग ने बिहार में भारी संख्या में आईपीएस अफसर का तबादला किया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार भर के 29 आईपीएस अफसर का तबादला किया गया है। जमुई के पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को बेतिया जिला का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनके जगह पर पटना के नगर पुलिस अधीक्षक मध्य के आईपीएस अधिकारी चंद्र प्रकाश को जमुई का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आपको बताते चले कि जमुई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन का कार्यकाल बेहद शानदार रहा है। उनके कार्यकाल के दौरान जिले के कई कुख्यात नक्सलियों ने सरेंडर किया था। कुख्यात नक्सली मतलू तुरी का एनकाउंटर भी डॉ शौर्य सुमन के कार्यकाल के दौरान ही हुआ। इसके बाद जिले में नक्सली बैक फुट पर चले गए। जिले में उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य को देखते हुए सीआरपीएफ द्वारा डीजी डिस्क सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।
Jamui Today News Desk