जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा उच्च विद्यालयों मे ” उत्कृष्टता की ओर ” पढ़ेगा जमुई, तो बढ़ेगा जमुई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी सोमवार को +2 उच्च विद्यालय जमुई पहुंचे और वहां बच्चों को पढ़ने का तरीका बताया. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बच्चों का क्षमतावर्धन करते हुए कहा कि वर्ग नवम से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई जीवन के लक्ष्य को सरल और सुगम बनाता है. बच्चे अनिवार्यत: समय सीमा के भीतर निर्धारित पाठ्यक्रम को पूरा करें और अपना ज्ञानवर्धन करने के साथ तय मुकाम को हासिल करने में सफलता प्राप्त करें.
जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि जमुई पढ़ेगा तभी तेजी से विकास करेगा. उन्होंने यहां प्रतिभा के भरे रहने की बात बताते हुए कहा कि इसे सिर्फ निखारने की जरूरत है , जिसकी जिम्मेदारी शिक्षकों की है. आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह जिले के +2 विद्यालय में लगातर जाकर छात्रों से संवाद कर उनके भविष्य को संवारने के लिए टिप्स दे रहे है.इसके साथ ही छात्रों का उत्साह वर्धन के लिए इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में टॉपर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रहे हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आने की सलाह दिया.
धर्मेंद्र कुमार की रिर्पोट