Jamui, कहते है कि ,अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो तो इंसान कुछ भी कर सकते है, कुछ ऐसी ही कहानी है पर्वतारोही जमुई की 23 साल की बेटी अनीशा दूबे की है।रविवार देर रात जमुई से अनीशा पर्वतारोही में एक और मिशाल कायम करने निकल गई है। इस दौरान जमुई स्टेशन पर अनीशा ने बताया कि 15 अगस्त 2023 को लद्दाख के डजो जांगों के 21 हजार फीट पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराने की योजना है। जिसकी शुरुआत 10 अगस्त को करेंगी और 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की योजना बनाई है।उन्होंने कहा कि अरुणिमा सिन्हा पर्वतारोही जो एक पैर से दिब्यांग होने के बाद माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराई थी और फतह की थी। उसे यह प्रेरणा उन्हीं से मिली है। पिता की मौत के बाद अनिशा मां की सहयोग और खुद के बल पर पर्वतारोही में अपनी एक अलग पहचान हासिल की है।
Javelin Day के उपलक्ष में जमुई में भाला फेक प्रतियोगिता का आयोजन, बिहार के कई जिले से पहुंचे खिलाड़ी
अनीशा अब लद्दाख के डजो जांगों के चोटी के 21 हजार की चढ़ाई करेंगी।अनीशा बताती है मेरी हर मिशन की सफलता मां का आशीर्वाद उसका साथ है।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट