Jamui: कुंदर हॉट के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेन नंबर 12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस के चक्के में आग लग गई। जिसके बाद करीब 23 मिनट ट्रेन कुंदर होल्ड पर खड़ी रही। चक्के में आग लगने के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना से ट्रेन में किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है। ट्रेन पटना से हावड़ा की ओर जा रही थी।
बताया जा रहा है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग के कारण ये आग लगी थी। आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी। जिसके बाद पर करीब 23 मिनट कुंदर हॉल्ट पर ट्रेन खड़ी रही है। घटना 399/24 पोल संख्या के पास घटी है।
हालांकि, इसके बाद तकनीकी टीम को बुलाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया। जनशताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा जा रही थी। जिस दौरान उसकी स्लीपर बोगी नंबर 226404/23 D16 के चक्के में आग लग गई। वही जनशताब्दी एक्सप्रेस के गार्ड ने बताया की ब्रेक बैंडिंग के कारण धुआं उठा था। इस घटना में कोई हानि नहीं हुई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए जमुई स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने बताया कि ‘ब्रेक बाइंडिंग’ एक तकनीकी समस्या है।जिसमें ब्रेक जाम हो जाता है, जिससे घर्षण, आग और धुआं पैदा होता है। उन्होंने बताया कि इस घटना से कोई क्षति नहीं हुई है। ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क