सोनो(Jamui), थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार की जा रही छापेमारी में सोमवार को मद्य निषेध विभाग ने बड़ी सफलता अर्जित किया है। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर मध निषेध विभाग जमुई के उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर के निर्देशानुसार पैरामटियाना में छापेमारी करते हुए 18 क्विंटल जावा महुआ और 16 लीटर देसी शराब बरामद की गई। छापेमारी दल ने बरामद किए गए सामग्री को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया। देसी शराब के लिए प्रयोग किये जा रहे 150 टीन और अन्य सामग्रियों को भी नष्ट किया गया। छापेमारी की सूचना शराब कारोबारियों को मिलने के पश्चात मौके से फरार हो गए, जिससे किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के पश्चात देसी शराब निर्माण का कारोबार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट