बरहट -अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए बरहट थानाध्यक्ष एक्शन मोड में दिख रहे हैं।उन्होंने थाना क्षेत्र अंतर्गत के नूमर,डाढा, सुखलेवा नदी घाट जाने वाले रास्ते को जेसीबी मशीन से काट दिया गया। जानकारी देते हुए बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया लगातार सुचना मिल रही थी की थाना क्षेत्र के नूमर,डाढ़ा,सुखलेवा एवं विजयनगर नदी घाट से अवैध उत्खनन कर बालू की निकासी की जाती है।जानकारी मिलने के पश्चात वे वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त नदी घाट जाने वाले रास्ते को रविवार को जेसीबी मशीन से कटवा दिया ताकि रात के अंधेरे में बालू माफिया अवैध उत्खनन नहीं कर सके।
बता दें इसके पूर्व में भी रास्ता को काट कर बंद किया गया था। लेकिन बालू माफियों ने उसमे मिट्टी डाल कर भर दिया था। हालांकि थानाध्यक्ष की इस कार्यवाई से बालू कारोबारीयों हड़कंप मची हुई है। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी तरह के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बालू एवं शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट