जीविका से जुड़कर योजनाओं का लाभ उठाएं: अशोक चौधरी
ग्राम शिविर में जीविका समूह को मिला 20 लाख चेक
जमुई, जिला प्रशासन के सौजन्य से प्रखंड सोनो के लालीलेवार पंचायत के चरकापत्थर में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रजवल्लित कर की गई। ग्राम विकास शिविर के मुख्य अतिथि भवन निर्माण मंत्री, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी, विज्ञान एवम प्रौद्यागिकी मंत्री श्री सुमित कुमार एवं जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जीविका समूह की दीदियों को 20 लाख का डमी चेक प्रदान किया। इन अवसर पर भवन निर्माण मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा है आप सभी जीविका से जुड़े और योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके बाद नारी सशक्तिकरण के रूप में जीविका की दीदियों से अनुभव साझा करवाया गया। पहले बीड़ी का कारोबार करने वाली गुलाब जीविका समूह की शोभा देवी एवं रौशनी जीविका की गीता देवी के द्वारा अनुभव साझा किया गया। दोनों ही दीदी आज सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत श्रृंगार दुकान एवम किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं।
इसके साथ ही मनरेगा मेट के लिए प्रखंड सोनो से जीविका समूह की रिंकी कुमारी, मौसम कुमारी, पूनम मिश्रा, ममता कुमारी, पुष्पिका हेम्ब्रम, दीपा हेम्ब्रम, शोभा देवी, कविता देवी, सोनी कुमारी एवम सुलेशा खातून को मौके पर ही मंत्री जी के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत ग्राम बाबुडीह में श्रृंगार दुकान करने वाली मंजू देवी एवं बाबुडीह ग्राम से ही सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत ही चयनित सुनीता देवी को मंच पर ही श्रृंगार दुकान एवम किराना दुकान के लिए सामान उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जीविका डीपीएम संजय कुमार, बीपीएम सोनो अजय कुमार, राजीव कुमार वर्मा, सुनीता कुमारी, देवरत्न कुमार, सुभाष कुमार, विवेक कुमार के अलावा जीविका दीदियां उपस्थित थीं।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क