जमुई, झाझा नगर परिषद चुनाव में मुख्य पार्षद , उप पार्षद एवं वार्ड पार्षद पद के लिए नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। झाझा नगर परिषद क्षेत्र में 42 मतदान केंद्रों पर आज सुबह 7:00 से मतदान प्रारंभ हुआ और शाम 5:00 बजे तक क्षेत्र के मतदाताओं ने अपना मतदान किया। झाझा नगर परिषद चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर क्षेत्र के 65.2 परसेंट मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 65.81% पुरुष एवं 64.53% महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह आज सुबह प्रात:5:00 बजे से समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रारंभ होने की गहन मॉनिटरिंग की गई एवं शांतिपूर्ण मतदान के संपादन हेतु उनके द्वारा केंद्रीय विद्यालय झाझा स्थित मतदान केंद्र सहित लगातार कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जमुई जिला अंतर्गत नगर परिषद झाझा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि झाझा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जमुई जिले के झाझा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर लगभग 65.2% मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जमुई डा० शौर्य सुमन के द्वारा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सहित राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में विभिन्न मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जमुई के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के संपादन हेतु सभी सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल सतत भ्रमणशील रहे।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क