बरहट -प्रखंड अंतर्गत के पुरानी काली मंदिर मलयपुर मे 11 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में 551 कुंवारी कन्या एवं महिला श्रद्धालुओं शामिल ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रापुरानी काली मंदिर पास बनाए गए यज्ञ स्थल से निकल कर मलयपुर बाजार ,मालिया टोला ,कालिका मंदिर होते हुए क्यूल नदी के तट पहुंची जहां की बृंदा वन से आए विद्वान पंडित मनीष महाराज तथा उमा शंकर पांडेय ने पूजा अर्चना कर विधि विधान से कलश में जल संग्रह करवाया। इसके पश्चात श्रद्धलुओं ने माता पर कलश लिए हुए जय श्रीराम ,जय श्रीराम ,जय माता दी, जय हनुमान का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची।
वहीं पंडित ने कलश स्थापित कर पूजन हवन के साथ 11 दिवसीय यज्ञ की शुरुआत हो गया। शोभायात्रा मे भाग ले रही महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा था। स्थानीय युवाओं के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
16 सितंबर से 26 सितंबर सुदामा चरित्र कथा की भक्ति में झूमेंगे श्रद्धालु
यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष श्याम कुमार और उपाध्यक्ष शिवांश कुमार ने बताया वृंदावन से आए मनीष महाराज जी के द्वारा शाम 7 बजे श्रीमद् भागवत कथा कही जाएगी जो 16 सितंबर से 26 सितंबर तक होगा। श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालु वामन अवतार, राम जन्मोत्सव, कृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण रुक्मणी विवाह और सुदामा चरित्र कथा की भक्ति में झूमेंगे। प्रत्येक दिन झांकी के माध्यम से भगवान के विभिन्न स्वरुपों एवं लीलाओं का दर्शन होगा।
वहीं अंतिम दिन भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।इधर मां काली का मंदिर सेवा समिति के द्वारा भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं। वहीं महिलाओं के लिए मीना बाजार भी लगाए जा रहे है। पहली बार श्री भागवत कथा मेले के आयोजन से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। यज्ञ आयोजन होने से आस-पास के गांव में भक्ति का माहौल है।कलश यात्रा में अजित साह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर एसआइ मनोज कुमार यादव दलबल के साथ मुस्तैद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट