जमुई, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के तत्वावधान में रविवार को जमुई में भव्य कायस्थ महाकुंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष एवं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में कायस्थ समाज की एकजुटता अत्यंत आवश्यक हो गई है।
उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, स्व. लालबहादुर शास्त्री और स्वामी विवेकानंद जैसी विभूतियों का स्मरण करते हुए कहा कि उनके वंशज आज अस्तित्व संकट का सामना कर रहे हैं। श्री प्रसाद ने समाज के प्रशासन, पत्रकारिता और न्याय व्यवस्था में ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख करते हुए वर्तमान चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार के 35 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में कायस्थ समाज निर्णायक भूमिका निभा सकता है, बशर्ते वह एकजुट होकर संगठित प्रयास करे।
सरकार द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थानों और रोजगार योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 50 लाख रोजगार अवसर सृजित किए हैं तथा स्टार्टअप योजना के तहत आर्थिक सहायता भी उपलब्ध है।
जीकेसी के जमुई जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा ने समाज को संगठित करने के संकल्प को दोहराया। शिक्षाविद डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों से जुड़ने पर बल दिया, वहीं धर्मवीर आनंद ने उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई। पत्रकार भूपेंद्र सिन्हा और अभिषेक कुमार सिन्हा ने समाज की आवाज को पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के माध्यम से सशक्त करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश मणि ने किया तथा प्रारंभ ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग शामिल हुए।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.