जमुई : चकाई प्रखंड कार्यालय में बुधवार एक सादे समारोह में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण पूर्ण करने वाले आधा दर्जन लाभुकों को सांकेतिक तौर पर आवास की चाबी सौंपी गयी।जिन लोगों को चाबी सौंपी गई उनमें चकाई पंचायत के मानाकोला निवासी गौरी देवी, लीलावती देवी, नगड़ी निवासी दिनेश रजक और पवन राम तथा रामचंद्रडीह पंचायत के हेट चकाई निवासी संतोषी राम और नागेश्वर राम शामिल है।
इस मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की वर्ष 2024-25 के लिए प्रखंड में कुल 450 आवास का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमे अभी कुल 410 स्वीकृत आवास के निर्माण की प्रथम किस्त भी लाभुकों के खाते में भेज दिया गया है। प्रथम किस्त की राशि जिन लाभुकों को भेजा गया है। उन सभी से आवास बनाने को कहा नहीं तो दूसरी किस्त की राशि उन्हें नहीं दी जायेगी। मौके पर आवास पर्यवेक्षक सतीश कुमार व आवास सहायक मनोज कुमार मौजूद थे।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.