जमुई खैरा थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में बीते बुधवार को एक नाबालिक लड़की से पांच युवकों द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था. पांच आरोपियों ने नाबालिक लड़की को स्कूल से आने के दौरान अगवा कर जंगल में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया था. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी दल में शामिल खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान एवं सशस्त्र बलों द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी धर्मेंद्र चौधरी, बाल्मीकि ठाकुर, आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है.
तीनों आरोपी खैरा थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव का रहने वाला है. एसडीपीओ जमुई डॉ राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि घटना के बाद तीनों आरोपी घटना को अंजाम देकर गुजरात के दमन शहर भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को पटना थाना क्षेत्र के बाढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही इस कांड के फरार दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट