Jamui -बुधवार की बीती रात जमुई जीआरपी पुलिस ने जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर से एक अपहृत नाबालिग लडक़ी को बरामद किया है। बरामद नाबालिग साहेवगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत के एक गांव की रहने बाली है ।जिसे की जीआरपी थानाध्यक्ष के द्वारा बरहेट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जीआरपी पुलिस चौकन्ना है। स्टेशन से यात्रा करने वाले हर एक यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार की बीती रात प्लेटफार्म संख्या 1 बरामद नाबालिग इधर-उधर घूम रही थी। जिसे देख ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ओर नाबालिग से पूछताछ किया तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद नाबालिग के पिता का मोबाइल नंबर से जब संपर्क किए तब पता चला कि नाबालिग लड़की दो दिनों से घर से गायब है। जिसकी प्राथमिकी बरहेट थाना में दर्ज है।वहीं नाबालिक के मां ने गांव के रहने वाले राजीव ठाकुर पिता दुलाल ठाकुर पर अपने बेटी को शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने की आरोप लगा बरहेट थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई थी।बरहट से शशीलाल की रिपोर्ट