बरहट , कटौना हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का पुतला दहन कर आक्रोश जताया । तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधि व्यवस्था को लेकर कटौना हॉल्ट को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया । मौके पर राष्टीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि यहां 1999 से 13 ट्रेनों का ठहराव हो रहा था। लेकिन कोरोना काल के बाद से यह बंद है । उन्होंने बताया कि अगर दानापुर डिवीजन के अधिकारी जल्द ही ट्रेन ठहराव की मांग पूरी नहीं करती है तो आनेवाले दिनों में ट्रेन रोक कर उग्र प्रदर्शन करेंगे । तथा 2024 लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जाएगा ।
उन्होंने कहा की कई बार धरना,महाधारणा,ट्रेन रोको अभियान चलाया गया।लेकिन इसे लेकर सरकार , नेता, मंत्री,सांसद,विधायक किसी ने भी सुनवाई नहीं किया।वहीं पंचायत के मुखिया कपिल देव प्रसाद ने कहा कि जब से कटौना हाल्ट पर ट्रेनों की ठहराव बंद किया गया । तभी से आस पास इलाके ग्रामीणों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर लगातार धरना प्रदर्शन की जा रही है ।इसके बावजूद भी विभाग के ओर से अभी तक कोई पहल नहीं किया गया ।जिससे कि ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।मौके पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर झाझा निधि दीक्षित और मलयपुर थाने की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट