बरहट – मिथिलेश स्टेडियम बीएनपी 5 पटना में बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड सह पारितोषिक वितरण समारोह में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार को एसटीएफ में उत्कृष्ट कार्य करने के उपरांत डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने उन्हें रविवार वीरता के लिए पुलिस पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बताया जाता की साल 2018 में खगड़िया जिले पसराहा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह खगड़िया के सीमावर्ती इलाका सलालपुर दियारा में कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि गेंग के साथ मुठभेड़ हो गई थी। वहीं जवाबी कार्रवाई में एक गोली थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के पेट में लग गई। जिस कारण वह मौके पर शहीद हो गए थे। इस घटना के वाद वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एसटीएफ के साथ एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। उस वक्त मलयपुर थानाध्यक्ष पटना एसटीएफ के प्रभारी के पद कार्यरत थे। इस दौरान साल 2020 में नवगछिया के नारायणपुर दियारा में 50 हजार का ईनामी अपराधी दिनेश मुनि को एसटीएफ में रहते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष ने मार गिराया था।
इसके साथ एसटीएफ ने दो कार्बाइन और 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किया था। इस उपलब्धि के बाद उन्हें राष्ट्रपति के द्वारा वीरता पदक से सम्मानित भी किया गया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा गैलंट्री पुरस्कार के साथ 51-51 हजार राशि से पुरस्कृत किया गया था।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट